Skip to main content

Success Story Of Middle Class Family Student कभी बुक्स-एडमिशन के लिए नहीं थे पैसे, अब किसान का बेटा बना चार्टेड एकाउंटेंट


कभी बुक्स-एडमिशन के लिए नहीं थे पैसे, अब किसान का बेटा बना चार्टेड एकाउंटेंट


पीयूष का जन्म 6 जनवरी 1988 को हुआ था। मैट्रिक परीक्षा उच्च विद्यालय, बिहटा से वर्ष 2002 में 62 प्रतिशत से पास किया।
कभी बुक्स-एडमिशन के लिए नहीं थे पैसे, अब किसान का बेटा बना चार्टेड एकाउंटेंट
आरा.विपरीत आर्थिक परिस्थितियां और मैट्रिक में महज 62 फीसद अंक रहने के बाद भी तरारी प्रखंड के बिहटा गांव के एक युवक का हौसला कम नहीं हुआ। उसने चार्टेड एकाउंटेंट बनने का बड़ा लक्ष्य निर्धारित किया। लगन से आगे की पढ़ाई पूरी की और कड़ी प्रतिस्पर्धा पार कर चार्टेड एकाउंट बन गया। यह युवक बिहटा गांव का ओम प्रकाश सिंह उर्फ पीयूष है। पीयूष के पिता सुधीर सिंह किसान हैं। माता सोनामती देवी गृहिणी हैं।

पीयूष की आपबीती उन युवकों के लिए प्रेरणा है, जो मैट्रिक या इंटर की परीक्षा में 80-90 फीसद अंक नहीं आने पर निराश हो जाते हैं और आगे के लिए बड़ा लक्ष्य निर्धारित नहीं करते। 6 फरवरी से इंटर परीक्षा शुरू होने वाली है। परीक्षा के रिजल्ट से घबराए छात्रों को पीयूष के जज्बे का अनुकरण करना चाहिए।
जरुरी किताबें खरीदने व महंगे कॉलेज में दाखिले को नहीं थे पैसे, ओपन यूनिवर्सिटी से बीकॉम कर क्रैक कर दिया टारगेट

पीयूष का जन्म 6 जनवरी 1988 को हुआ था। उसने गांव में पढ़ाई शुरू की। मैट्रिक परीक्षा उच्च विद्यालय, बिहटा से वर्ष 2002 में 62 प्रतिशत प्राप्तांक से उत्तीर्ण किया। फिर स्थिति ऐसी आ गई कि उसके पास जरुरी किताबें खरीदने के लिए पैसे नहीं थे। महंगे प्राइवेट कॉलेज में दाखिला नहीं ले सकता था। इसी बीच पीयूष के बड़े भाई की नौकरी नौ सेना में लग गई। बड़े भाई के आर्थिक सहयोग से पियूष ने एल.पी.शाही कॉलेज, पटना से इंटरमीडिट किया। इसके बाद इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी, दिल्ली से बीकॉम किया। फिर पीयूष ने चार्टेड एकांउटेंसी के लिए आईसीएआई की प्रवेश-परीक्षा दी। नवम्बर 2017 में चार्टेड एकाउंटेंट की परीक्षा पास की। जिसके बाद दिल्ली में ट्रेनिंग ली।
अभिभावक बच्चों को ताने न दें: पीयूष
पीयूष के अनुसार सीए देश की आर्थिक मजबूती में बहुत योगदान रखता है। बच्चे तरक्की करें, इसके लिए अभिभावक अपने परिवार में बच्चों के हौसलों को टूटने नहीं दें। बच्चों का मनोबल बढ़ाते रहना चाहिए। बच्चों की असफलताओं पर उन्हें ताने देकर कमजोर नहीं करें। उन्हें ढाढस बढ़ाये। पढाई के नए टिप्स सिखाएं। छात्रों से कहना है कि परिश्रम करने सफलता जरूर मिलती है। परिश्रम कभी बेकार नहीं होता। इसका फल मिलता ही है।
बड़े भाई को मानते हैं रोल मॉडल
पीयूष ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, मामा विद्यानंद सिंह का आशीर्वाद, भाई-भाभी व बहन का सहयोग व मित्रों के योगदान को दिया। वह अपना रोल मॉडल अपने बड़े भाई प्रेम प्रकाश को मानते हैं।


Comments

Popular posts from this blog

Mehnat Karo To Sari Cheez Possible Hai :

किस्मत कोई नहीं होती,  बस कर्म होता है दोस्तों ये कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है। ये कहानी एक ऐसे छात्र की है, जिसने समाज को ये संदेश दिया कि चाहे परिस्थितियां कैसी भी हो। अगर हम में उससे पार निकलने का जज्बा है, तो कोई भी परेशानी बड़ी नहीं होती। साथ ही कड़ी मेहनत से हर कठिन से कठिन मंजिल तक भी पहुंचा जा सकता है। ये कहानी एक ऐसे छात्र की है जो बेहद ही गरीब परिवार से था। उसे दो वक्त की रोटी के लिए भी खुद ही कड़ी मेहनत करनी पड़ती थी। वो छात्र बेहद गरीब तो था, लेकिन खुद्दार भी बहुत था। वो अपनी स्कूल की फीस, किताबें सबकुछ अपनी कमाई से ही भरता था। चाहे उसके लिए उसे एक रात खाली पेट सोना ही क्यों ना पड़े। वो छात्र हमेशा कोई ना कोई काम करके स्कूल की फीस के लिए पैसे इकट्ठा किया करता था। वो छात्र पढ़ाई में भी अच्छा था। छात्र की ईमानदारी और अच्छाई देख कर स्कूल के कुछ बच्चे उससे ईष्या करने लगे। एक बार उन बच्चों ने उस छात्र को चोरी के इल्जाम में फंसाने का सोचा। उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल से जाकर उस छात्र की शिकायत कर दी, कि वो हमेशा दूसरों के पैसे चुराता है। पैसे चुरा कर वो स्कूल ...

24-year-old's success story serves to inspire all students

24-year-old's success story serves to inspire all students   "Failure is only for a short period, but serves as a stepping stone to success." This is the aphorism that young Savita Doke, an MBA who has successfully completed her education after braving formidable odds, lives by. Most students slip into depression, give up on education or their dreams, or take some extreme step after facing failure or privation of any kind. But not 24-year-old Doke, who has set an example with her persistent diligence to realise her dreams, fighting the destitution her large family has faced. Doke shares her success story, which she scripted despite her economically weak background. She lived with her parents and five siblings - two elder sisters and three brothers - in an 8x8 sq ft house in Khar area. She studied in one of the BMC schools in Khar and secured 62% in her SSC examination in 2006. Staying with seven other family members in cramped quarters could not di...

5 Inspiring Indian Entrepreneurs under 20 Year . Tu Bhi Jaag Aur Success ban ke Dikha De ...

5 Inspiring Indian Entrepreneurs under 20 Age is not a limit nor an exception to realize your true potential or the way you want to live your life. There are entrepreneurs who realize that they do not fit the cubicle job system at a later stage in their life and thus reverted to starting their businesses and then there are some who realized that the only way for them is to start their own business and be their own boss. Today, we have compiled a list of 5 Indian entrepreneurs under 20 and are their own boss. 1)  King Siddharta At the age of 19, King Siddharta who came from a backward sector in Northern India and his friends started organizing small competitions and events among teens. They earned by charging a little fee to gain entry into these competitions. Today Siddharta organises conferences called Createens that gives the young students an opportunity to learn about blogging, entrepreneurship etc. Also, he is now a speaker, author and a magazine publ...